लखनऊ :
चोर ने घर के बाहर खडी कार की बैटरी की चोरी ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र में घुमंतू चोरो ने बीते दो सप्ताह पूर्व एक घर के बाहर खडी कार की बैटरी पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
विस्तार :
मिली जानकरी के मुताबिक कृष्णा नगर क्षेत्र के बरिगवां निवासी राहूल प्रजापति पुत्र स्व० राजेश कुमार प्रजापति के अनुसार वह पेशे से अधिवक्ता है।बीते 18 जुलाई को रात्रि उनकी कार घर के बाहर खड़ी थी। जिसमे से चोरों ने बैटरी पार करने के साथ कार का लॉक खराब कर दिया। वहीं पीड़ित का कहना था कि चोरों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से फुटेज आधार पर शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
◆PGI से मजदूर की बाइक हुई चोरी।
थाना कोतवाली पीजीआई क्षेत्र अमोल कल्ली पश्चिम निवासी पंकज रावत ने बताया कि बीते चार जुलाई को स्पेलन्डर बाइक U.P.32K.P.6921 ओमेक्स सिटी से चोरी हो गयी है बहुत खोज बीन किया लेकिन बाइक नही मिली । जिसकी थाने मे लिखित शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराया।