शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

लखनऊ :कारोबारी के घर में चोरी,चोरों की करतूतें CCTV कैमरे में कैद।।Lucknow:Theft in a businessman's house, the thieves' activities captured on CCTV cameras.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कारोबारी के घर में चोरी,चोरों की करतूतें CCTV कैमरे में कैद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर के विजय नगर पंडित खेड़ा में रहने वाले एक व्यवसाई के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बना शाम समय घर से लैपटॉप, आईपैड सहित हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर  फरार हो गए ‌। वहीं चोरों की करतूतें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार मूल रूप से प्रयागराज निवासी दिलीप सिंह पुत्र ओम नारायण सिंह के अनुसार वह कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के पंडित खेड़ा में बीते दो वर्षों से विरेन्द्र सिंह के मकान में रहकर वहीं निकट एक निजी प्लाजा में  मार्ट संचालित किया है। वहीं पीड़ित विरेन्द्र सिंह का कहना था कि उसके मकान मालिक अपने परिवार संग रक्षाबंधन पर्व मनाने गांव गए हैं और वह गुरुवार शाम अपने मार्ट में मौजूद था उस दौरान चोरों ने उनके मकान में घुस कीमती लैपटॉप सहित आईपैड व लगभग 50 हजार रुपये की नकदी पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली की विजय नगर चौकी पर शिकायत की है ‌। वहीं पीड़ित का कहना था कि चोरों की करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।