लखनऊ :
महिला अधिकारी ने व्यापारी पति पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग में एक महिला आईएएस अधिकारी ने व्यवसायी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
प्रभारी निरीक्षक आलमबाग सुभाष चन्द्र सरोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर स्थित महानिदेशक युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग में रहने वाली महिला आईएएस अधिकारी चैत्रा वी के वर्तमान में उत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की महानिदेशक के पद पर तैनात हैं । महिला अधिकारी का आरोप है कि उनके पति होटल व्यवसायी नरेन राज के साथ होटल व्यवसाय में साझेदार हैं । अब वह उन पर नए और बड़े होटल उद्यमियों से परिचय कराने के लिए अनुचित दबाव डाल नरेन राज द्वारा लगातार आरोप-प्रत्यारोप और दबाव डाल उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा हैं। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से व्यवसायी नरेन राज के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।