लखनऊ :
पैसे के लेन देन में पाटर्नर ने झोका फायर,इलाके मे दहशत,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र के बस अड्डे पास बीते शुक्रवार देर रात्रि होटल व्यवसाई पार्टनरों के बीच पैसे के लेन देन के विवाद असलहे से कार पर फायरिंग कर दिए एक गोली कार में बैठे युवक को छुटे हुए निकल गई।इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कंट्रोल नंबर की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने चोटिल युवक की नामजद शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार जनपद गाजीपुर के थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्र
कुन्डेसर के रहने वाले प्रशांत राय पुत्र प्रमोद राय के अनुसार वह रात्रि करीब 1:45 बजे अपने मित्र यथार्थ सिंह के होटल से अपने साथी विशाल यादव पुत्र रामाश्रय सिंह निवासी मदारपुर थाना जंगीपुर के साथ आलमबाग बस अड्डे कार से जा रहे थे तभी स्विफ्ट कार पर सवार पांच व्यक्तियों संग उत्कर्ष सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी बक्सुपुर थाना कोतवाली गाजीपुर, जनपद गाजीपुर व संदीप यादव बसनिया थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर, कृष्णा यादव निवासी सुन्नुलाल चौराहा थाना कोतवाली गाजीपुर जनपद गाजीपुर ने अपने- अपने असलहो से ताबडतोड़ उनकी कार पर फायरिंग करने लगे जिसमें से एक गोली कार का शीशा तोड़ते हुए पीड़ित के कनपटी पर आ लगी । पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचा वहां से जान बचा भागे और कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और अपने साथी की मदद से एक निजी अस्पताल पहुंच अपना उपचार कराया। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि आरोपित हमलावर तीन होटलों में पार्टनर रहा जिसमें पैसों के लेन देन को लेकर इन लोगों में आपसी विवाद हो गया जिसे लेकर रंजिश चल रही थी । पीड़ित की शिकायत पर आरोपित हमलावरों के खिलाफ प्राणघाती हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।