लखनऊ :
13 वर्षीय वान्या की प्रथम कविता संग्रह “Drift” का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन।
दो टूक : लखनऊ की उभरती किशोर कवयित्री वान्या सिंह ने मात्र 13 वर्ष की आयु में अपनी गहन संवेदनाओं वसशक्त लेखन के कारण अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बना लिया । वान्या को हाल ही में वैश्विक स्तर पर काव्य साहित्य में प्रतिष्ठित "Emily Dickinson Award" से सम्मानित किया गया । वान्या की प्रथम कविता संग्रह “Drift” प्रकाशित हुई है, जिसका विमोचन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छोटी उम्र में गहन सोच व सशक्त लेखन के लिए वान्या की सराहना करते हुए कहा कि वान्या सिंह के द्वारा रचित कविता पुस्तक में जीवन, प्रकृति और मानवीय भावनाओं के विविध आयामों को अपनी लेखनी के माध्यम से एक गहन संवेदनशीलता और परिपक्व दृष्टि के साथ प्रस्तुत किया है । संग्रह न केवल उनकी लेखन क्षमता का परिचय देता है, बल्कि भारतीय नवोदित साहित्यिक प्रतिभा की ऊँचाइयों को भी रेखांकित करता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 वर्ष की आयु में खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय युवा पीढ़ी में साहित्य और कला का भविष्य कितना उज्ज्वल है ।