शनिवार, 23 अगस्त 2025

लखनऊ : आभूषण कारोबारी के घर में चोरी, परिचित पर आरोप।||Lucknow: Theft in a jeweler's house, acquaintance accused.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आभूषण कारोबारी के घर में चोरी, परिचित पर आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले सर्राफा कारोबारी के घर से बीते गुरुवार शाम कीमती जेवरात समेत नगदी चोरी हो गई । कारोबारी की पत्नी ने घर के सामने काम करने वाले युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना
कृष्णा नगर क्षेत्र एलडीए कॉलोनी के सेक्टर - डी1 में रहने वाली प्रतिभा अवस्थी पत्नी आकाश अवस्थी की माने तो कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी स्थित पराग डेरी रोड पर उनकी सर्राफा की दुकान संचालित है । गुरुवार शाम उनकी दुकान के सामने काम करने वाला धीरज नामक युवक उनके घर में घुस कर अलमारी का लाकर तोड उसमें रखे कीमती जेवरात समेत लगभग बीस हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गया ‌। पीड़िता का आरोप है  कि सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक धीरज के विरुद्ध फुटेज के आधार पर चोरी की शिकायत की है ‌।
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत कर आरोपित का तलाश कर रही है ।