लखनऊ :
बैंक परिसर में बुजुर्ग से एक लाख की टप्पेबाजी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आलमबाग चन्दन नगर स्थित एसबीआई बैंक शाखा में पैसा जमा करने पहुंचे एक बुजुर्ग संग टप्पेबाजी हो गई। जेबकतरों ने बैंक परिसर में बुजुर्ग का बैग काट एक लाख रुपए चोरी कर फरार हो गए जिसकी जानकारी होने पर बुजुर्ग ने आलमबाग थाने पर शिकायत की है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग क्षेत्र विशेश्वरनगर निवासी बुजुर्ग दिवाकर दत्त त्रिपाठी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10:40 बजे वह अपने घर से बैग में दो लाख रुपए रख चंदन नगर स्थित अपनी एसबीआई बैंक शाखा में रुपए जमा कराने बैंक गए थे। बैंक में कैश काउन्टर पर पर्ची भरकर पंक्ति में खड़े हो अपनी बारी की प्रतिक्षा कर रहे थे जैसे उनका नंबर आया तो बैग से पासबुक गायब था जो खोजने पर बैंक परिसर में ही मिल गया जव दोबारा कैश काउंटर पर पहुंच थैले से पैसे निकालने लगे तो थैले में से नोटो का दो बंडल गायब था अपने थैले को खोलकर देखा तो थैले में दो जगह से कट के निशान बने हुए थे। जिसे ब्लेड या चाकू से काटा गया हो। पीड़ित बुजुर्ग ने घटना की शिकायत आलमबाग थाने पहुंच पुलिस से की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर शाखा परिसर में सीसी कैमरे की फुटेज आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है।