लखनऊ :
नरेडको इकाई का हुआ गठन,आदित्य शुक्ला अध्यक्ष तो सौरभ सिंह बने महासचिव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा रियल स्टेट क्षेत्र में हितधारकों के लिए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय रियल स्टेट विकास परिषद (नरेडको) इकाई का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर नरेडको अध्यक्ष हरिशंकर द्वारा डॉ० आदित्य शुक्ला को अध्यक्ष, सौरभ सिंह मोनू महासचिव व डॉ० अजय पांडेय को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । आयोजन में मुख्य पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बतौर मुख्य अतिथि व महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही । कार्यक्रम डॉ० आदित्य शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेडको संचालित होने से रियल स्टेट क्षेत्र से जुड़े काम करने वाले लोगों व आम जनता को अत्यधिक सुगमता प्राप्त होगी । संस्था द्वारा रियल स्टेट से जुड़े सभी बिंदुओं की निरंतर समीक्षा की जाएगी और सरकार को समय समय पर अवगत कराया जाता रहेगा ।
◆कार्यक्रम की फोटो--