रविवार, 3 अगस्त 2025

लखनऊ : अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल।।||Lucknow : Two youths arrested with illegal pistol, sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अवैध पिस्टल संग दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने रविवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्टल 32 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खाली खोखा कारतूस एवं 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद।
विस्तार :
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार के अनुसार दिनांक 03.08.2025 को थाना पीजीआई पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वृंदावन गेट से कालिन्दी चौराहे की तरफ जाने वाली नहर के किनारे पेड के नीचे, चौकी क्षेत्र - वृन्दावन थाना पीजीआई लखनऊ से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 अदद खाली खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खाली खोखा कारतूस 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।
जिनका नाम शनि यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी शेखनापुर थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ , 2. नितेश यादव उर्फ शाका पुत्र ब्रजराज यादव निवासी ग्राम भटानी का पुरवा थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ के रहने वाले है। गिरफ्तार युवक पिस्टल/तमंचा से सुनसान सड़को पर लोगों से अंधेरे में असलहा दिखाकर पैसे व अन्य सामान डराकर कर ले लेते थे ।  बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 384/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार जेल जा रहा है।