लखनऊ :
दिल्ली टीम 54 वां राष्ट्रीय गर्ल फुटबॉल मैच बनी चैम्पियन,देहरादून उपविजेता।।
दो टूक : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ में पांच दिवसीय 54 वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय फुटबॉल (बालिका वर्ग-17) प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। फाइनल मैच दिल्ली एवं देहरादून संभाग के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में दिल्ली सम्भाग ने जीत हासिल करके 54 वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय फुटबॉल (बालिका वर्ग-17) प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं देहरादून संभाग उपविजेता रही। जयपुर तथा बंगलुरु संभाग के बीच हुए मुकाबले में बंगलुर संभाग ने जीत दर्ज करके प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में, 15 संभाग के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही, विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई
विस्तार :
आयोजित पांच दिवसीय 54 वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय फुटबॉल (बालिका वर्ग-17) प्रतियोगिता समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विजय कुमार सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग तथा विशिष्ट अतिथि एच एस कुश्वाहा, क्रीडा प्रकोष्ठ प्रभारी केन्द्रीय विद्यालय संगठन (मुख्यालय) के आगमन से हुई, जहाँ स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय की ओर से अतिथियों को हरित पौध भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह गीत, योग प्रस्तुति और समूह नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने भी प्रतियोगिता के आयोजन और खिलाड़ियों की कठिन मेहनत को सराहा। इसके बाद, प्रतिभागियों के अनुभव साझा किए गए, जिसमें खिलाड़ियों और अनुरक्षकों ने अपने अनुभव व्यक्त किए।
दिल्ली एवं देहरादून संभाग के मध्य खेले गए फाइनल मैच में दिल्ली सम्भाग ने जीत हासिल करके 54 वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय फुटबॉल (बालिका वर्ग-17) प्रतियोगिता की विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। देहरादून संभाग उपविजेता रही। जयपुर तथा बंगलुरु संभाग के बीच हुए मुकाबले में बंगलुर संभाग ने जीत दर्ज करके प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में, 15 संभाग के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही, विजेता टीमों को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई
मुख्य अतिथि विजय कुमार सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग ने विजेता टीमों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि एच एस कुश्वाहा में सभी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पीएम केंद्रीय विद्यालय ए.एम.सी. लखनऊ द्वारा की गई मेजबानी की प्रशंसा की। तत्पश्चात के.वि.सं. का ध्वजावतरण और मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। अंत में, उपप्राचार्य सनोज कुमार द्वारा विद्यालय के सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती त्रिपाठी पाण्डेय तथा श्रीमती गार्गी सिंह द्वारा किया गया ।
◆मैच का उपविजेता टीम देहरादून।