रविवार, 3 अगस्त 2025

लखनऊ : सावन व कजरी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर बिखेरी मनोरम छटा।||Lucknow : Women spread a beautiful charm by dancing on Saavan and Kajri songs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
सावन व कजरी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर बिखेरी मनोरम छटा।
◆संध्या चौधरी बनी हरियाली तीज श्रृंगार की विजेता।
दो टूक : लखनऊ में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था मधुलिका हॉबी क्लासेज के तत्वावधान में कोहिरा डायमंड के सहयोग से रविवार शाम आशियाना के औरंगाबाद जागीर स्थित वी स्क्वेयर होटल में आयोजित हरियाली तीज श्रृंगार कार्यक्रम में सावन व कजरी गीतों पर महिलाओं ने नृत्य की मनोरम छटा बिखेरी । हरियाली तीज श्रृंगार कार्यक्रम का शुभारंभ रेखा शर्मा व मनोज कुमार ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया । संगीत से सजे कार्यक्रम की शुरुवात शैली अहिरवार ने गणेश वंदना से हुई । गणेश के चरणों में समर्पित प्रस्तुति के उपरान्त खुशी गौड़, खुशी सिंह, गौरी मिश्रा ने कजरी व सावन गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को अपने मधुर कंठ से मंत्र मुग्ध कर दिया । मन मोहक प्रस्तुति के बाद महिमा यादव, सीबा राही, राधिका सिंह, संध्या चौधरी, शिवानी सिंह, संध्या सिंह, अनामिका पाठक, सीमा, ज्योत्सना, शैली, वर्तिका, ईशू और रूचि ने कजरी - सखि बरसे झमाझम पानी नथुनिया से बूंद टपके सावन गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं । हरियाली तीज श्रृंगार कार्यक्रम में गुंजन वर्मा, दिव्या शुक्ला और शिवानी वर्मा निर्णायक मंडल की उपस्थिति में नृत्य, गायन, अंताक्षरी, रैम्प वॉक और तीज क्वीन प्रतियोगिताएं हुईं । जिसमें तीज क्वीन का खिताब संध्या चौधरी को मिला, जबकि डेजी धामी और अनामिका पाठक इस प्रतियोगिता की क्रमश: प्रथम और द्वितीय रन अप रहीं । कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला ने किया ।