लखनऊ :
जमीन के जालसाजो ने मृत महिला को जिंदा कर दो बार बेच दी कीमती जमीन।।
◆राजस्व कर्मियों एवं भूमाफियाओं से रहे सावधान,पांच साल मे जमीनी कागज का करे स्वयं निरीक्षण।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसडीएम पवन पटेल को रामरती निवासी भवानीखेड़ा मजरा मोहारीखुर्द ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके देवर व देवरानी की बहुत पहले मौत हो गयी थी दोनो से एक बेटी थी बुधाना जिसकी मौत भी 23 वर्ष पहले हो गयी थी लेकिन जालसाजो ने मृतका को प्रपत्रो में जिंदा दिखाकर फर्जी महिला को मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस में खड़ा कर पांच बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री परशुराम रावत निवासी रायसिंहखेड़ा, माती थाना बिजनौर के नाम बीती 11 जुलाई को गवाहो को खड़ा कर रजिस्ट्री कर दी। उक्त पांच बिस्वा जमीन की 15 जुलाई को दोबारा रजिस्ट्री जालसाजो ने फर्जी महिला खड़ी कर देवनाथ व अजय कुमार निवासी ममईमऊ, मितौली आदमपुर थाना गोसाईगंज के नाम फर्जी गवाहो को खड़ा कर रजिस्ट्री कर दी।
पीड़िता ने बताया पूर्व में गोसाईगंज थाने में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गयी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी। एसडीएम ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
◆वहीं महिला अगांना निवासी गौरा ने शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी कृषि योग्य भूमि 9 अप्रैल को अखिलेश यादव निवासी देव ईया इचौली थाना बछरावा जनपद रायबरेली, सूरज सिंह निवासी सलेमपुर अचाका थाना नगराम व योगेन्द्र यादव निवासी छिबऊखेड़ा के नाम रजिस्ट्री कर दी थी। उक्त विक्रय पत्र में बकाया तीन लाख रूपये क्रेताओ द्वारा 25 जून को देने को कहा गया था लेकिन दी गयी चेक बैंक में लगाने पर भुगतान नही हुआ, जिसके बाद से पैसा मंगाने पर क्रेतागणो द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
वहीं थाना समाधान दिवस पर एसडीएम पवन पटेल व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह समेत सभी उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी।