शनिवार, 23 अगस्त 2025

आजमगढ़ : STF मुठभेड़ मे एक लाख का इनामी बदमाश ढेर,लूट हत्या मामलों चल रहा था फरार।।||Azamgarh: A criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in STF encounter, was absconding in robbery and murder cases.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
STF मुठभेड़ मे एक लाख का इनामी बदमाश ढेर,लूट हत्या मामलों चल रहा था फरार।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के थाना जहानागंज क्षेत्र मे शनिवार तड़के भोर में एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामिया कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मुठभेड़ मे ढेर कुख्यात बदमाश के खिलाफ लूट और जघन्य हत्या जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है जिसकी तलाश STF कर रही थी।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ टीम ने आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र मे शनिवार भोर में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कन्नौजिया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में अपराधी के पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। 
यूपी एसटीएफ ने बताया कि यह अपराधी 2011 से फरार था। इसके बाद वह लूट और अपहरण जैसे अपराधों को अंजाम देता रहा। शंकर कनौजिया गोली से ढेर हो गया। उक्त आरोपी रौनापार थाना इलाके के हाजीपुर गांव का निवासी था।
आजमगढ़ के रौनापार थाना इलाके में 11 जुलाई 2024 को सिर कटी लाश बरामद हुई थी। जिसकी पहचान शैलेंद्र के रूप में हुई थी। इस घटना को तीन आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। इन तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को 15 जुलाई को रामछवि उर्फ दबिया और छांगुर को गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मुख्य आरोपी शंकर कनौजिया लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम रखा गया था।
आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे कुल नौ गंभीर आपराधिक मुकदमें आस पास के जनपदो दर्ज है पुलिस टीम आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी। शनिवार भोर मे मुखबिर की सूचना पर थाना जहानागंज क्षेत्र मे एसटीएफ टीम एवं स्थानीय पुलिस घेर बंदी की तो कुख्यात बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया जबाबी कार्रवाई मे गोली लगने से शंकर प्रसाद घायल हो जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। स्थानीय पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।