रविवार, 24 अगस्त 2025

गौतमबुद्ध नगर : किसानों ने डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी का किया भव्य स्वागत।।||Gautam Buddha Nagar : Farmers gave a grand welcome to Deputy CM Surendra Choudhary.||

शेयर करें:

गौतमबुद्ध नगर : 

किसानों ने डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी का किया भव्य स्वागत।। 

।। देव गुर्जर!।।

दो टूक :: दिल्ली गाज़ीपुर बॉर्डर किसान क्रांति गेट पर रविवार को ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जब जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। वह मुजफ्फरनगर, सिसौली में भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए जाते समय भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले।

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, सचिन अवाना, जगत अवाना, अजय नेताजी सिलारपुर, संजय फौजी, श्रीपाल कसाना, सुंदर बाबा ,प्रवीण बाबा, पार्थ गुर्जर ,कृष्णा भाटी सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने उपमुख्यमंत्री का फूल-मालाओं, नारों और उत्साहपूर्ण स्वागत से अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने इसे किसान एकजुटता और सम्मान की मिसाल बताया। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों का योगदान देश की रीढ़ है और सरकार उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी मुजफ्फरनगर के सिसौली में बलजीरो देवी टिकेट भूमि पूजन कार्यक्रम का शिलान्यास करेंगे। गाज़ीपुर बॉर्डर पर हुआ यह स्वागत किसानों और नेताओं की एकता का प्रतीक बन गया।।