गोण्डा- बिकासखंड इटियाथोक अंतर्गत मेहनौन पावर हाउस में स्थापित 10 एमवीए का मुख्य ट्रांसफार्मर 23 अगस्त के दोपहर मे एक बार फिर जल गया। इसके अचानक खराब होने से यहाँ के सभी दोनो फीडर सदाशिव व श्रीनगर के करीब 7000 उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई ठप हो गई। गौरतलब है की पूर्व मे बीते 7 अगस्त को यह ट्रांसफार्मर जला था और इसको मरम्मत कर 20 अगस्त को चालू किया गया था। अब एक बार पुनः यह ट्रांसफार्मर 23 अगस्त की दोपहर मे जल गया। यहां तैनात विद्युतकर्मियों ने आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी। बैकल्पिक व्यवस्था के तहत देर रात मे धानेपुर से यहाँ की 11 हजार वोल्ट की लाइन जोड़कर किस्तों मे क्षेत्र की विजली आपूर्ति शुरू की गई।
मध्यांचल विद्दूत वितरण निगम लिमिटेड देवीपाटन मंडल क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने बताया की ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी हुई है, जांच हेतु टेस्टिंग टीम को बुलाया गया है। अगर जांच मे ट्रांसफार्मर जला पाया गया तो जल्द ही इसे बदलवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल धानेपुर से 11 हजार वोल्ट की लाइन को जोड़कर यहाँ की सप्लाई बहाल कराई गई है।