गौतमबुद्ध नगर :
सिसौली के किसान भवन में भूमि पूजन व किसान महापंचायत।।
दो टूक :: मुजफ्फरनगर में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले कस्बा सिसौली स्थित किसान भवन में आज ऐतिहासिक माहौल देखने को मिला। यहाँ माता बलजोरी देवी कक्ष के भूमि पूजन के अवसर पर भव्य यज्ञ और हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान देशभर से जुटे हजारों किसान और नेताओं ने एकजुट होकर किसान आंदोलन की मजबूती का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, चरण सिंह टिकैत सहित कई वरिष्ठ किसान नेता मौजूद रहे। इनके अलावा गौतमबुद्ध नगर से जिला अध्यक्ष अशोक भाटी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, सचिन अवाना, जगत अवाना (असगरपुर),विपिन तंवर,बिजेन्दर तंवर ,अजय नेताजी (सिलारपुर) सहित विभिन्न जिलों के किसान नेता और कई खाप चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे।
इस मौके पर चौधरी नरेश टिकैत और मंच पर मौजूद नेताओं ने सुरेंद्र चौधरी का भव्य अभिनंदन करते हुए उन्हें 21 मीटर लंबी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
किसान भवन के प्रांगण में इस दौरान किसानों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने यूनियन के झंडे और नारों से पूरे माहौल को किसान एकता के रंग में रंग दिया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों के साथ हुई बर्बरता का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया गया। नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए किसानों की आवाज बुलंद की और घोषणा की कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष और तेज़ किया जाएगा।
इस प्रकार भूमि पूजन के साथ-साथ यह आयोजन एक किसान महापंचायत में तब्दील हो गया, जहाँ किसानों की ताक़त और एकजुटता का संदेश पूरे देश को दिया गया।।