रविवार, 24 अगस्त 2025

गौतमबुद्ध नगर :पुलिस मुठभेड़ मे पत्नी हत्यारोपी गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।।Gautam Buddha Nagar: Wife murder accused arrested in police encounter, shot in leg.||

शेयर करें:

 गौतमबुद्ध नगर :

पुलिस मुठभेड़ मे पत्नी हत्यारोपी गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।।

देव गृर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा। थाना कासना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त विपिन भाटी रविवार को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, मृतका के परिवार की शिकायत पर थाना कासना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पति विपिन भाटी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी।

पुलिस के मुताबिक, 24 अगस्त 2025 को जब आरोपी विपिन भाटी को पुलिस टीम घटना में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी हेतु ले जा रही थी, तभी उसने अचानक उपनिरीक्षक से पिस्टल छीन ली और मौके से भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। घायल विपिन भाटी को तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना से संबंधित अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मामले की पूरी जांच जारी है।