अम्बेडकर नगर :
अवैध गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।।
।। पूनम तिवारी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी कोतवाली पुलिस को प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व बड़ी सफलता हाथ लगी।स्थानीय थाना क्षेत्र के सिगव नपुर पुरुषोत्तम पट्टी निवासी गौरव वर्मा पुत्र विक्रम वर्मा को 1 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ सैनपुर कामसराय रोड पर गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार मिश्र के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में लगातार अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों पर भीटी पुलिस नजर गड़ाए हुए थी,तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर गांजा सप्लायर 1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ खड़ा है। सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक दुर्योधन लाल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे गौरव वर्मा को गिरफ्तार कर लिये।उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में पुलिस की सफलता पर भीटी प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे की खूब सराहना हो रही है।प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि लगातार संदिग्धों पर अराजक तत्वों,अपराधियों पर भीटी पुलिस नजर बनाए हुए है।