मंगलवार, 19 अगस्त 2025

लखनऊ : बांधों के रखरखाव व सुरक्षा पर सिंचाई विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।||Lucknow: Irrigation Department organized a three-day workshop on the maintenance and safety of dams.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बांधों के रखरखाव व सुरक्षा पर सिंचाई विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
राज्य बांध सुरक्षा संगठन के विशेषज्ञों ने साझा की जानकारियां।।
दो टूक : बांधों के रखरखाव व सुरक्षा को लेकर मंगलवार रायबरेली रोड उतरटिया के वाल्मी भवन स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य बांध सुरक्षा संगठन ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला की शुरुवात राज्य बांध सुरक्षा संगठन के मुख्य अभियंता ज्ञानेंद्र शरण व परियोजना निदेशक शशिकांत प्रियदर्शी के द्वीप प्रज्वलन से हुई । इस मौके पर राज्य बांध सुरक्षा संगठन के मुख्य अभियंता ज्ञानेंद्र शरण ने निर्दिष्ट बांधों की सुरक्षा, पुनर्वास एवं सुधार के लिए विकसित नए शाफ़्टवेयर वेब बेस्ड टूल को अपनाने पर बल दिया । वहीं राज्य बांध सुरक्षा संगठन के परियोजना निदेशक शशिकांत प्रियदर्शी ने बांधों की सुरक्षा के लिए विकसित की गई नई तकनीक व शॉफ्टवेयर से बांधों के जोखिमों के त्वरित निस्तारण पर विस्तृत चर्चा करते हुए संचालित निर्दिष्टि बांधों से संबंधित अधिशाषी अभियंताओं,  सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं को वेब बेस्ड टूल सॉफ्टवेयर के माध्यम से जोखिमों के त्वरित मूल्यांकन की चर्चा कर विस्तार पूर्वक समझाया । कार्यशाला में मौजूद रहे उत्तर प्रदेश राज्य बांध सुरक्षा संगठन के परियोजना निदेशक शशिकांत कुमार प्रियदर्शी, बांध प्रबंधक - प्रथम विनय कुमार समेत अधीक्षण अभियंता रुहेलखंड आरके सिंह ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अंत में अवर अभियंता संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला में शामिल अभियंताओं व अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।