गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत लखनीपपुर के मकदूमपुरवा मजरे मे 23 दिन पूर्व जले 10 केवीए ट्रांसफार्मर को बदले ना जाने से आक्रोशित ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पावर हाउस पर मंगलवार को पहुंचकर सम्पूर्ण क्षेत्र की विजली सप्लाई बंद कराते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बजरंगी तिवारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री के नेतृत्व में स्थानीय बिजली उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करते हुए सभी ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम सभी लोग उपकेंद्र पर बैठकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
अवधेश तिवारी उर्फ़ बजरंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत 23 दिन से यहां पर बिजली सप्लाई ठप है। जले हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर उसे नया नहीं स्थापित किया गया। गांव के तमाम कनेक्शनधारक बिजली के लिए भीषण गर्मी में परेशान हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है। लोगों के इनवर्टर व मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा की जब तक गाँव मे 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा यह धरना प्रदर्शन पावर हाउस पर जारी रहेगा। बता दे की इन लोगों के द्वारा संपूर्ण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति यहाँ बंद करवा दी गई। मामले की जानकारी होने पर विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय थाना के पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने यहाँ पहुंचकर सभी को समझाया बुझाया और क्षेत्र की बिजली सप्लाई बहाल कराई गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक इन लोगों का धरना प्रदर्शन पावर हाउस पर जारी था। अवर अभियंता अजय गुप्ता ने बताया कि 10 केवीए का ट्रांसफार्मर यहां जल गया था, सूचना मिलते ही इसी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर यहाँ भेजा गया, जिसे इन लोगों ने लगने नहीं दिया और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते रहे। कहा कि 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए लिखा पढ़ी की गई है जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। जेई ने कहा की इन लोगो ने क्षेत्र की सप्लाई बंद कराई थी, जिसे पुलिस ने बहाल करा दिया है।