मंगलवार, 19 अगस्त 2025

नोएडा: पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दोनों आरोपी गिरफ्तार !!

शेयर करें:
नोएडा: पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दोनों आरोपी गिरफ्तार !!
!!देव गुर्जर!!
दो टूक!! नोएडा ::थाना सेक्टर-49 पुलिस और वाहन चोरों के बीच सोमवार देर रात सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क तिराहे के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, 18/19 अगस्त की रात चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सैंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया गया। कार सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जोगेन्द्र तोमर (निवासी हामिदपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़) घायल हो गया। उसके पास से .315 बोर का तमंचा, कारतूस और ₹2000 नकद बरामद किए गए।

घटनास्थल से फरार दूसरे आरोपी दानिश (निवासी गोविंदनगर, अलीगढ़) को भी पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ₹2200 नकद मिले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की सैंट्रो कार, एक बोलेरो पिकअप और चोरी की गई गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स भी बरामद किए हैं।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। घायल आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

आपराधिक इतिहास भी आया सामने

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जोगेन्द्र तोमर के खिलाफ लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दानिश पर दहेज उत्पीड़न, बलात्कार, धोखाधड़ी और मारपीट सहित कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी की गई अन्य गाड़ियों की तलाश की जा रही है।