लखनऊ :
साइबर अपराधी ने खाते की जानकारी हासिल कर उड़ाई हजारों की नगदी।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना PGI क्षेत्र हैवत मऊ मवैया स्थित मीरा बिहार कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित को जालसाजों ने अपने झांसे में लेकर लिंक भेज पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर खाते से हजारों की नगदी पार कर दी । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
पीजीआई थाना क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया स्थित मीरा बिहार कॉलोनी में अपने परिवार संग रहने वाले दुर्गेश शर्मा की माने तो बीती 11 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से काल आई । कॉलर ने खुद को बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का प्रतिनिधि बता उन्हें जानकारी दिया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल सुविधा एक्टिवेट है । इस सुविधा को बंद कराने के लिए कॉलर ने एक लिंक भेजा । दुर्गेश ने लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी साझा कर दी । जानकारी साझा करते ही पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से कई बार में 25 रुपए निकल गए । सभी ट्रांजैक्शन ब्लू स्टोन ज्वैलरी के पक्ष में किए गए । जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की लोकहित शिकायत स्थानीय पीजीआई थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।