लखनऊ :
परिवहन निगम का अधिकारी बन महिला कर्मचारी को फोन पर दी धमकी।
दो टूक : उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में फोरमैन के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मी के मोबाइल पर बीते दिनों एक अज्ञात नंबर से फोन आया । कालर ने खुद को परिवहन विभाग का अधिकारी बता ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने का आरोप लगा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र व अश्लील भाषा में बात करने लगा । फोन से घबराई महिला कर्मी मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन पर कर स्थानीय थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर कालर के विरुद्ध थाना आशियाना मे लिखित शिकायत दी ।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी मानसरोवर योजना में रहने वाली व उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के नादरगंज डीपो में फोरमैन के पद पर कार्यरत रीमा गौतम पत्नी ब्रजेश कुमार भारती की माने तो बीती 31 जुलाई की रात उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया कालर ने खुद का परिचय एसएस त्रिपाठी के रूप में देते हुए कहा कि दूबे सर आप से बात करेंगे ।यह कह कालर ने किसी अन्य व्यक्ति को फोन थमा दिया । दूसरे व्यक्ति ने खुद का नाम राजेश दूबे बताते हुए कहने लगा कि आप डियूटी के प्रति लापरवाह है और वक्त पर ड्यूटी नहीं पहुंच रही हो । कालर ने फोन पर अभद्र व अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाने लगा । टेलीफोन काल से दहशत में आई पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला हेल्प लाइन पर देकर आशियाना थाने पर मोबाइल संख्या के आधार पर लिखित शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।