सोमवार, 18 अगस्त 2025

मऊ :DM ने कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव का किया आकस्मिक निरीक्षण।||Mau:DM did a surprise inspection of Composite School, Baragaon.||

शेयर करें:
मऊ :
DM ने कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव का किया आकस्मिक निरीक्षण।
पठन-पाठन के कार्य एवं साफ सफाई ठीक ढंग से करने के दिए निर्देश।
दो टूक :  मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव शिक्षा क्षेत्र रानीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कंपोजिट विद्यालय में कुल 9 शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा एक शिक्षामित्र, दो अनुदेशक भी कार्यरत हैं। विद्यालय में कुल 226 बच्चों का नामांकन है। निरीक्षण के दौरान 170 बच्चे उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित होने के साथ ही पठन-पाठन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने चल रही कक्षाओं में जाकर बच्चों से संचारी रोग के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की तथा पठन-पाठान ठीक ढंग से हो रहा है या नहीं के बारे में पूछताछ भी की। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थित रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं प्रत्येक दिन मेन्यू के हिसाब से भोजन बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रसोई घर में विशेष साफ-सफाई के साथ भोजन में गुणवत्ता पूर्ण सामग्री प्रयोग करने के भी निर्देश दिए।
     निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।