।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
दो टूक आजमगढ़ ।जिले के फूलपुर की पुलिस ने बहाउद्दीनपुर गांव के पास से तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया है ।
मंगलवार को अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान फूलपुर कोतवाली के ग्राम बहाउद्दीनपुर मोड़ पर संजय यादव पुत्र स्वर्गीय फूलचन्द्र यादव ग्राम चितरावल मुडियार थाना फूलपुर आ गया । पुलिस ने संजय की तलाशी लिया तो उसके पास से 1 तमंचा,और एक जिंदा कारतूस बरामद किया । अभियुक्त संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि तमंचा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है ।