मंगलवार, 19 अगस्त 2025

आजमगढ़ : आबकारी विभाग की मिली भगत से नियमों के विपरीत खुली देसी शराब की दुकान,प्रशासन जानकर भी अनजान

शेयर करें:


 शिकायत के बावजूद भी नही हुई कार्यवाही 
  ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
 दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील अंतर्गत फूलपुर के नाम से दो देशी शराब की दुकान है।एक नगर पंचायत के नाम से तो दुसरा स्टेशन के नाम से जो ग्राम सभा उदपुर मे पड़ता है तथा लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर अबकारी विभाग के नियमो के अनुसार राज्य मार्ग पर दुकान नहीं खुल सकती । धार्मिक धरोहर ,स्कूल ,कालेज ,अस्पताल से  220 मीटर की दूरी होनी चाहिए । राजमार्ग से परंतु वर्तमान समय में यह देशी शराब का ठीका रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के ठीक बगल मे है । जिसका ना तो कोई पैमाइश हुआ है ना ही चौहद्दी दर्शाया गया है ।   पार्किंग न होने के कारण हो सकता है बड़ा हादसा हो सकता है ।  यह सब कुछ होते हुए नजर आ रहा है यहां पर स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की मिली भगत से शराब का ठीका मानक के विपरीत चल रहा है । 
जिसका बिरोध पूर्व मे ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया था । उपजिलाधिकारी द्वारा आस्वासन दिया गया था कि आवासीय घरों और मन्दिर के सामने दुकान नही खुलेगी।
 इस बीच तत्कालीन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी  का स्थान्तरण बुढ़नपुर हो गया । समय मिलते ही देशी शराब के दुकानदार द्वारा खोल दी गयी । दुकान जिसके बाद उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लिया चार्ज परंतु सिर्फ आश्वासन घुट्टी ही पिलाते रहे।  जो बाद में ठंडे बस्ते में बंद हो गया ।  ग्रामीणों की शिकायत है कि दुकान के सामने शिव मन्दिर है सुबह शाम पूजा अर्चना भी होती है। सड़क से सटे होने के कारण स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को आने जाने में परेशानी  होती है  । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।  जबकि इसी रास्ते से प्रतिदिन प्रशासन अमला आता जाता है । स्थानीय प्रशासन  जानकर भी  अनजान बना हुआ है ।