गुरुवार, 7 अगस्त 2025

लखनऊ : उधार का लाखों रुपए मांगने पर बुजुर्ग को मिली जान से मारने की धमकी।||Lucknow: An elderly man was threatened with death after he asked for lakhs of rupees which he had borrowed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
उधार का लाखों रुपए मांगने पर बुजुर्ग को मिली जान से मारने की धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने दिया लाखों रुपए का उधार मांगने पर रिस्तेदार समेत विपक्षी पर जान से मारन की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार लखनऊ थाना गुडम्बा क्षेत्र आरके पुरम, कल्याणपुर निवासी 
रमेन्द्र कुमार सक्सेना ने DCP साउथ सिटी के यहाँ तहरीर देते हुए बताया कि जनवरी 2023 को पीडित बुजुर्ग अपने भांजे करण सिन्हा के द्वारा उनके मित्र दिनेशमणि तिवारी निवासी सेक्टर-के, आशियाना, लखनऊ को कारोबार के लिए 20 लाख रुपये बैंक द्वारा आरटीजीएस किये थे। चूँकि मेरा भांजा दिनेशमणि तिवारी के साथ काम कर रहा था और उनके कहने पर मैंने यह रकम दी। दिनेशमणि तिवारी ने रेरा में पैसा जमा करने के लिए लिया था। यह रकम तीन माह के लिए लिया था। इस रकम के एवज में दिनेशमणि तिवारी ने मुझको दिनांक 10.07.2023 की 20 लाख रुपये की पीडीसी दी थी। तीन माह पूरे होने पर जब मैंने पैसा वापस मांगा तब उन्होंने कहा कि, अभी पैसों का इन्तेजाम नहीं हो पाया है। अतः कुछ और समय दिया जाय। मैं जल्द ही वापस कर दूँगा। मार्च 2023 से पीड़ित बुजुर्ग की तबियत ज्यादा खराब हो गई और दोनों दोनों किडनियाँ फेल हो गई हैं। पीडित बुजुर्ग ने  दिनेशमणि तिवारी को बिमारी की बात बता अपनी रकम मांगी तो तब वह टालने लगा और अब तक इन्होंने पैसा नहीं लौटाया। उधारी का लाखों रुपए वापस मांगने पर दोनो लोगों जान से मारने की धमकी दे रहे है।
डीसीपी साउथ के आदेश पर थाना पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।