अम्बेडकरनगर :
कबड्डी मैच में छात्राओं ने दिखाया दमखम।।
◆गांधी स्मारक के हाथों पूरनपुर की शिकस्त।।
----------------------------
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के राजेसुलतानपुर माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर के तत्वावधान और गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह के संयोजकत्व में आज क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह तथा संचालन शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष और प्रवक्ता डॉ.उदयराज मिश्र ने किया।
इस अवसर पर रंगारण कार्यक्रम सहित प्रथम उद्घाटन मैच का फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए प्रबंधक सर्वेंद्र वीर विक्रम सिंह यह प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह ने किया।
क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का प्रथम उद्घाटन मैच सीनियर संवर्ग के बालक वर्ग में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज,पूरनपुर और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज,तेंदुआईकला के बीच खेला गया।जिसमें पूरनपुर ने तेंदुआईकला को जोरदार शिकस्त देते हुए 37 -7 के भारी अंतर से पराजित किया।जबकि बालकों के ही सीनियर संवर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मेजबान गांधी स्मारक ने लल्लन जी ब्रह्मचारी,भरतपुर को कड़े मुकाबले में 22-18 के अंतर से परास्त कर फाइनल में जगह बनाया।सीनियर संवर्ग बालक वर्ग का फाइनल मैच इस प्रकार गांधी स्मारक और पूरनपुर के मध्य खेला गया।जिसमें एकतरफा मैच में गांधी स्मारक ने पूरनपुर को 18-9 से शिकस्त देते हुए जिले के लिए क्वालीफाई किया।
इसी प्रकार बालकों के जूनियर संवर्ग मैचों में प्रथम सेमी फाइनल चित बहाल पूरनपुर और तेंदुआई कला के बीच हुआ।जिसमें तेंदुआई कला ने 15-9 के अंतर से पूरनपुर को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।इनकी जूनियर संवर्ग के फाइनल मैच में भरतपुर के बालकों की टीम ने तेंदुआई कला को 13-4 से हराकर तेंदुआईकला का जिले में प्रवेश बंद कर दिया।इसी प्रकार बालिकाओं के संवर्ग में हुए मैचों में गांधी स्मारक की सीनियर बालिकाओं की टीम ने भरतपुर तथा यहीं की बालिकाओं की टीम ने जी जी आई सी ,तेंदुआईकला की टीम को हराकर जिले के लिए क्वालीफाई किया।रैली के अंत में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने आगंतुक अतिथियों और प्रतिभागी विद्यालयों तथा सफल खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए जिला प्रतियोगिताओं में भी उम्दा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर निर्णायक के रूप में शशिमौली तिवारी,रामसेवक पांडेय,सुधीर शुक्ल,अखिलेश सिंह,राघवेंद्र कुमार सहित डॉ.संतोष कुमार सिंह,मलखान सिंह,शक्ति सिंह, पंकज कुमार,राजेश मिश्र,श्यामकेतु सिंह,ओमप्रकाश सिंह सहित पूरे विद्यालय परिवार के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
◆कबड्डी मैच दो टीमों का मुकाबला।