गुरुवार, 7 अगस्त 2025

लखनऊ : कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में बवाल, तानी बन्दूक,केस दर्ज।।||Lucknow: Chaos between two parties over car parking, guns pointed, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में बवाल, तानी बन्दूक,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र न्यू डिफेंस कालोनी उतरठिया मे दो पड़ोसियों के बीच गाडी पार्क करने को लेकर विवाद हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बन्दूक तान कर जान से मारने की धमकी दी । पीडित पक्ष ने स्थानीय थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार ओंकार नाथ मिश्रा न्यू डिफेन्स कालोनी उतरठिया रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है। इनकी माने तो दिनाँक 06/08/2025 को सांय 9.15 बजे घर पर पहुंचा था तभी अनिल मिश्रा पुत्र अज्ञात व विवेक कुमार पुत्र अनिल मिश्रा पीछे से आ गये जिन्होने गाड़ी लगाने को लेकर गाली गलौज करते हुए धमकाना शुरू कर दिया जिसका शोर- सराबा सुनकर मेरा छोटा भाई वीच वचाव करने आ गया। जिसके पश्चात विवेक मिश्रा व अनिल मिश्रा बार बार उत्तेजित होकर ईंट उठाकर मारने का प्रयास करते रहे इतने में विवेक मिश्रा की पत्नी गोल्डी आ गयी तथा महिला होने का फायदा उठाकर भद्दी भ‌द्दी गालियाँ देने लगी प्रार्थी व प्रार्थी के भाई किसी तरह वीच बचाव करते रहे जिसके वाद अनिल मिश्रा ने पहले से ही अपने सीढ़ियों पर बंदूक रखी हुई थी जिसे लेकर प्रार्थी की ओर झपटा उसके बंदूक हाथ में देखकर गोल्डी व विवेक मिश्रा बार बार पकड़कर उकसा रहे थे कि दोनों को गोली मार दो वचकर जाने न पाये। पीडित और पीडित का भाई किसी तरह अपनी जान बचाई। जिसके वाद भी उपरोक्त तीनों व्यक्ति जान से मारने की धमकी देते रहे। डरे सहमे पीडित ने स्थानीय थाना पीजीआई मे लिखित शिकायत किया। 
पीजीआई पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज घटना की छानबीन शुरु कर दी।