अम्बेडकर नगर :
निर्देश्वर महाराज मंदिर पर विशाल भंडारा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद मुख्यालय के अंतर्गत स्थित सहजादपुर कस्बे में शिवालय घाट पर स्थित प्राचीन नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर रविवार को भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। यहां हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई।सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने पहले भगवान शिव के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और फिर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।भंडारे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग पहुंचे और भक्ति व सेवा भाव से ओतप्रोत माहौल में डटे रहे। मंदिर समिति और स्थानीय जनों की ओर से पूरे आयोजन की भव्य तैयारी की गई थी, जिसमें साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और प्रसाद वितरण को लेकर विशेष प्रबंध दिखा।कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की आरती और श्रद्धालुओं के द्वारा सामूहिक भजन कीर्तन, जिससे वातावरण पूरी तरह शिवमय हो उठा।यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बना, जिसमें जनपद सहित आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्त उमड़े। आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा हर वर्ष सावन मास में आयोजित होता है और भविष्य में इसे और भी भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा।