गुरुवार, 7 अगस्त 2025

अंबेडकर नगर :एसडीएम प्रतीक्षा सिंह बोलीं जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोपरि।।||Ambedkar Nagar:SDM Pratiksha Singh said that solving public problems is paramount.||

शेयर करें:
अंबेडकर नगर :
एसडीएम प्रतीक्षा सिंह बोलीं जनता की समस्याओं का समाधान सर्वोपरि।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को नई ऊर्जा और अनुशासन देने आईं 2023 बैच की IAS अधिकारी प्रतीक्षा सिंह ने बतौर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अकबरपुर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। तेज-तर्रार छवि और दृढ़ संकल्प के लिए जानी जाने वाली प्रतीक्षा सिंह इससे पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ के पद पर कार्यरत थीं।दिल्ली निवासी प्रतीक्षा सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अपने स्पष्ट और सख्त संदेश से तहसील प्रशासन को अलर्ट मोड में ला दिया है। उन्होंने दो टूक कहा –“जनता की समस्याओं का त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” कानून का शासन और न्याय की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति फरियाद लेकर तहसील आता है, उसे विधिसम्मत न्याय अवश्य मिलेगा। साथ ही, उन्होंने मातहतों को चेताया कि जनता के प्रति असंवेदनशील रवैया अब नहीं चलेगा।प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो प्रतीक्षा सिंह की कार्यशैली में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही प्रमुख है।उनके नेतृत्व में उम्मीद की जा रही है कि तहसील स्तर की कार्यशैली में स्पष्ट बदलाव देखने को मिलेगा।"न रहम, न रुकावट – अब सिर्फ न्याय और जवाबदेही", यही संदेश लेकर मैदान में उतरी हैं एसडीएम प्रतीक्षा सिंह।