गुरुवार, 7 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर एसडीएम की छापेमारी,पैथोलॉजी संचालकों मे हड़कंप।||Ambedkar Nagar: SDM raids ultrasound centres, panic among pathology operators.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर एसडीएम की छापेमारी,पैथोलॉजी संचालकों मे हड़कंप।
◆मानक के विपरीत मिलने पर लाइसेंस निरस्त।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला के दिशा निर्देशन तथा लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम में उपजिला अधिकारी भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भीटी तहसील क्षेत्र में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पैथोलॉजी पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।इस दौरान एसडीएम भीटी के साथ प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे चिकित्सा अधीक्षक भीटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी आर के यादव भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम एसडीएम भीटी के द्वारा भीटी कस्बे में संचालित परख डायग्नोस्टिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया जो मानक के अनुरूप नहीं पाया गया ना तो केंद्र के संचालक उपस्थित थे ना ही कोई कर्मचारी पता करने पर ऊपरी तल पर एक डॉक्टर मिले जिनकी डिग्री 1969 की है जो मानक कि अनुरूप नहीं है।एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने इनका तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है।उक्त के क्रम में एसडीम भीटी के द्वारा राम पांडे मेमोरियल हॉस्पिटल बिरसिंहपुर सरैया पर भी छापेमारी की गई जो मौके पर बंद पाया गया केंद्र पर मौजूद केयरटेकर ने बताया कि जब से मानक के विपरीत संचालन पर उच्च अधिकारियों का निर्देश मिला है तब से सेंटर बंद कर दिया गया है। वही ताबड़तोड़ छपरीमारी से पूरे भीटी तहसील क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मचा है।