गुरुवार, 7 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर छात्रा का अपहरण,इलाके में सनसनी।||Ambedkar Nagar:Student kidnapped at gunpoint in broad daylight, sensation in the area.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर छात्रा का अपहरण,इलाके में सनसनी।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात में नेवारी दुराजपुर गांव के पूर्व प्रधान की 22 वर्षीय पुत्री का स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर अपहरण कर लिया।घटना को गनपतपुर मोड़ के समीप अंजाम दिया गया, जहां चार युवतियाँ बाजार जा रही थीं।
सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार,पूर्व प्रधान की पुत्री अपनी तीन सहेलियों के साथ जैसे ही गनपतपुर के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए कार सवार बदमाशों ने युवतियों को रोक लिया। बदमाशों ने असलहा दिखाकर अन्य तीन युवतियों को धमकाया और विरोध करने पर उन पर भी हथियार तान दिए। इसके बाद पूर्व प्रधान की पुत्री को जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते जहांगीरगंज थाने पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों में आक्रोश फैल गया। भय और दहशत के बीच लोग जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटे हैं, लेकिन अब तक अपहरणकर्ताओं का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मौके का निरीक्षण तक नहीं किया है, जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जहांगीरगंज पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर देने का दावा किया है और मामले की गहन जांच की बात कही है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।