गुरुवार, 7 अगस्त 2025

लखनऊ : 99 गैंग का चोरों का सरदार 3 साथियों के साथ गिरफ्तार,35 लाख का माल बरामद।||Lucknow: 99 gang's thief leader arrested along with 3 accomplices, goods worth Rs 35 lakh recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
99 गैंग का चोरों का सरदार 3 साथियों के साथ गिरफ्तार,35 लाख का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 99 गैंग के चोरों के सरदार समेत तीन साथियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 35 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद कर घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार शातिर चोरों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार : 
DCP मध्य आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना आशियाना क्षेत्रान्तर्गत घरों का ताला तोड़कर हो रही चोरियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों के पंजीकृत अभियोग का खुलासा हेतु गठित पुलिस टीम ने दिनांक 07.08.2025 को थाना आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना क्षेत्र औरंगाबाद ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बीबीयू विश्वविद्यालय की दीवार के पास पहुंची, एकबारगी दबिश देकर चार लोगों पकड़ लिया तथा पूछताछ की और मोटरसाइकिल के कागजात मांगे उपलब्ध नह करा सके। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पूछताछ और तलाशी में पता चला कि ये सभी एक  संगठि चोर गिरोह के सदस्य निकले जो लखनऊ शहर के विभिन्न इलाकों से घूम-घूम कर घरों का ताला तोड़कर चोरी कर उन्हें अवैध रूप बेचते थे। जिनके पास से लगभग 35 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद हुआ। जिनका नाम सुधीर कश्यप,गौरव सिहं,मो० जिसान है जो लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले है। चौथा नमित मिश्रा जो लखनऊ का रहने वाला है।
इनका इस्टाग्राम पर 99 गैग की आईडी है जिससे के माध्यम से चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। इस गिरोह का सरदार सुधीर कश्यप है जो पलक झपकते ताला व लॉक तोड़ देता है। इसके खिलाफ लगभग एक दर्जन अपराधिक मामले लखीमपुर खीरी मे दर्ज है।
लखनऊ के तीन चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा।
गिरफ्तार शातिर चोरों से पूछताछ मे लखनऊ के तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है पहला थाना आशियाना में दर्ज मु0अ0सं0 261/202 और 231/2025 सहित थाना गोमतीनगर में दर्ज मु0अ0सं0 336/2025 दर्ज मुकदमो की घटनाओं मे शामिल होना पाया गया है।
बंदो घरो की रेकी करते है चोरी।।
पुलिस के मुताबिक 99 वें गैंग का गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से गिरोह मे सदस्यों को जोड़ता है उसके बाद सदस्यों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बन्द घरों का ताला तोड़कर चोरी अर्जित करना।
अपराधिक इतिहास -
99 गैंग का सरदार सुधीर कश्यप लखीमपुर खीरी से सोशल मीडिया के इस्टाग्राम के सहारे गिरोह का संचालन करता है जिसके ऊपर अ0सं0 0762/2017 धारा 147/323/336/504/506 भादवि थाना कोतवाली लखीमपुर खीरी।
अ0सं0 0356/2021 धारा 366 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी । अ0सं0 394/2024 धारा 380/413/457/411 भादवि थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी।, मु0अ0सं0 0314/2024 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ।
 मु0अ0सं0 629/2024 धारा 305(a)/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी। मु0अ0सं0 676/2024 धारा 305(a)/317(2)/317(4)/331 (4) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी। मु0अ0सं0 0161/2025 धारा 310(2)/311/317(3) बीएनएस थाना फरधान जनपद लखीमपुर खीरी।
गिरफ्तार शातिर चारों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।