बुधवार, 6 अगस्त 2025

लखनऊ :तेलीबाग में डिलीवरी बॉय से मारपीट, वीडियो वायरल।||Lucknow : Delivery boy beaten up in Telibagh, video goes viral.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तेलीबाग में डिलीवरी बॉय से मारपीट, वीडियो वायरल। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सैनिक नगर तेलीबाग में डिलीवरी बॉय से एसयूवी से पहुंचे युवक ने मारपीट की। आरोप है कि पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और धमकाते हुए भगा दिया। डिलवरी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले मे पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार सरोजनीनगर
क्षेत्र के सैनिक नगर निवासी आदित्य यादव ने बताया कि दो जुलाई को वह सैनिक नगर तेलीबाग में 12 नंबर गली में कल्पना शाही के घर पार्सल पहुंचाने गया था। बंडल नीचे सीढ़ी के पास रख दिया। महिला ने बंडल पहली मंजिल पर पहुंचाने को कहा तो आदित्य ने मना कर दिया। उसने कहा, बंडल ऊपर पहुंचाने का 200 रुपये अतिरिक्त चार्ज लगेगा। इस पर महिला ने अपने परिचित को फोन किया और कुछ ही देर में एक युवक एसयूवी से पहुंचा और बिना पूछताछ किए अचानक आदित्य को पीटने लगा,इसी बीच किसी ने मार पीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पीडित डिलवरी बॉय आदित्य न्यायालय के माध्यम से कार्रवाई करने मे लगा हुआ है।
◆साउथ सिटी चौकी इन्चार्ज ने बताया कि पीडित डिलीवरी बॉय तहरीर लेकर थाने नही आया उससे सम्पर्क कर तहरीर देने की बात कही गयी है तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।