दादरी पुलिस ने पकड़ा शातिर गौ तस्कर, गांजा-तमंचा व चोरी की बाइक बरामद!!
देव गुर्जर!!दो टूक :: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक शातिर गौ तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने चिटहैरा नहर बाईपास अंडरपास के नीचे से अभियुक्त इमरान पुत्र इदरीश, निवासी नई आबादी, कस्बा व थाना दादरी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, .315 बोर का तमंचा मय कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि इमरान शातिर किस्म का गौ तस्कर है, जिसके खिलाफ पहले से ही 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गौवध अधिनियम, पशु अतिचार अधिनियम और गंभीर धाराओं के कई मामले शामिल हैं।
👉 पुलिस ने बताया कि इमरान लंबे समय से गौ तस्करी और आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।।