ग्रेटर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल-तमंचे और बाइक बरामद!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना रबूपुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र के साथ तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो तमंचे .315 बोर मय दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर व बुलेट) बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- रवि कोयल पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम प्रेमपुर जट्टारी, थाना पिशावा, अलीगढ़ (21 वर्ष)
- आलोक पुत्र जितेन्द्र, निवासी ग्राम हीरपुरा जट्टारी, थाना पिशावा, अलीगढ़ (21 वर्ष)
- संजू पुत्र बबलू, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर (22 वर्ष)
पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ थाना रबूपुरा में मु0अ0सं0 0190/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
👉 एडीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।।