शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 40 लाख का अवैध गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार!!

शेयर करें:


नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 40 लाख का अवैध गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस और सीआरटी/स्वॉट-2 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल कैन्टर बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है।


ऐसे हुआ खुलासा

28 अगस्त 2025 को पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि निम्मी विहार पुस्ते से कुलेसरा की तरफ नलकूप के पास कुछ लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तस्करों के नाम अजय कुमार, नीरज वत्स उर्फ नीरू और हिमांशु जाटव हैं।


तस्करी का तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग कटक, उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा खरीदकर कैन्टर से चोरी-छिपे लाते थे और नोएडा-एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

  • आरोपी गांजे को बोरों में पैक कर कैन्टर में छिपाकर लाते थे ताकि किसी को शक न हो।
  • बातचीत के लिए ये लोग केवल व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि ट्रैक न किए जा सकें।
  • कई बार ये रेलवे स्टेशनों से भी गांजा लाते थे, जहां चेकिंग नहीं होती।


आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अजय कुमार और नीरज वत्स पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। हिमांशु का नाम भी हाल ही में दर्ज केस में सामने आया है।


बरामदगी

  • 01 क्विंटल 82 किलो 350 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 40 लाख रुपये)
  • आईसर कैन्टर (नंबर HR 55 AR 4616)


पुलिस टीम को इनाम

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया है।।