नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक और अवैध चाकू बरामद!!
दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
दिनांक 28 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-62, एनआईबी चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी का नाम बताया, जिसे बाद में दबोच लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर जयपुरिया चौक के पास पार्क से आठ और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुईं।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से बाइक चोरी कर उनके पुर्जे अलग करके कबाड़ी बाजार में बेचते थे। यह एक संगठित गिरोह है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक बाइक (UP14FK-9140) को पहले ही पुर्जों में काटकर बेच दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- अफजल पुत्र मुस्ताक (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवां, जिला अलीगढ़।
- अफरीद मलिक उर्फ भूरा पुत्र मुस्ताक (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवां, जिला अलीगढ़।
- आस मोहम्मद पुत्र अल्लाहमेहर (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम बरौली, थाना जवां, जिला अलीगढ़।
बरामदगी
- 10 चोरी की मोटरसाइकिलें (डिस्कवर, अपाचे, पल्सर, स्प्लेंडर, पैशन प्रो समेत)
- एक अवैध चाकू
बरामद मोटरसाइकिलों में से कुछ के मामले थाना सेक्टर-58 नोएडा और दिल्ली के एंटी-थेफ्ट थानों में दर्ज हैं। शेष गाड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 303(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस इनके पुराने आपराधिक इतिहास और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।।