शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

लखनऊ : महिला टीचर से टप्पेबाजी,टप्पेबाज ने पुलिस बन जेवर उतरवाकर फरार।।||Lucknow: A female teacher was duped, the dupe posed as a policeman and fled after taking off her jewellery.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
महिला टीचर से टप्पेबाजी,टप्पेबाज ने पुलिस बन जेवर उतरवाकर फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह भर पूर्व सुबह सबेरे स्कूल गेट पर एक टप्पेबाज ने पुलिसकर्मी बन अर्दब में लेते हुए शिक्षिका के पहने हुए सारे जेवर उतरवा लिए और कागज का पुर्जा थमा जेवर लेकर रफूचक्कर हो गया। शिक्षिका की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाली लक्ष्मी सिंह पत्नी राजीव पाल सिंह कानपुर रोड सीएमएस स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षिका के अनुसार बीते 23 अगस्त की सुबह वह करीब 7:10 बजे रिक्शे से स्कूल गेट पर पहुंची थी तभी एक बाइकसवार युवक रिक्शे वाले को डांटते हुए एक महिला संग जेवर के हत्या की बात कह उनके पहने हुए सारे जेवर उतरवा लिए और कागज में लपेट उन्हें थमा चलता बना। आरोप है कि जब उन्होंने क्लासरूम में अपने बैग खोलकर देखा तो कागज से जेवर गायब था। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि अध्यापिका की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर स्कूल के आसपास लगे सीसी कैमरे फुटेज आधार पर टप्पेबाज चोर की तलाश किया जा रहा है।