नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी शातिर दानिश गिरफ्तार!!
दो टूक ;: नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के बीच शुक्रवार देर रात सेक्टर-14 के नाले की पटरी, गोलचक्कर कट के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी दानिश (निवासी मयूर विहार, फेस-3, दिल्ली) के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश मोटरसाइकिल से भागने लगे। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद पीछे बैठे दानिश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दानिश घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
बदमाश के पास से बरामदगी
- चोरी की मोटरसाइकिल
- एक अवैध तमंचा .315 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस
- दो मोबाइल फोन (एक सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से छीना हुआ)
दानिश पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, स्नैचिंग और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-20 में उसके खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह शातिर किस्म का अपराधी है, जो शौक पूरे करने के लिए वारदात करता था।
डीसीपी ने कहा – "नोएडा पुलिस की सक्रियता से लगातार शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। फरार बदमाश की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।"