गुरुवार, 21 अगस्त 2025

गोण्डा- इटियाथोक थाने के सिपाही की बुलेट दिन दहाड़े चोरी से विभाग मे ह्ड़कंप, जांच पड़ताल शुरू

शेयर करें:
गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाने में तैनात सिपाही राघवेन्द्र प्रताप शाही की बुलेट बाइक चोरी हो गई। घटना 19 अगस्त की दोपहर की है, जब सिपाही अपने आवास के बाहर बाइक खड़ी करके आराम करने के लिए कमरे में गए थे। एक घंटे बाद जब वह बाहर आए, तो बाइक गायब थी। आसपास के लोगों ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर भाग गए।
पुलिस ने पीड़ित सिपाही की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हालांकि, तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं पा सकी है। इस घटना से आम लोगों में चिंता का माहौल है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी की बाइक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे होगी। सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही उन्हें पकड़ लेगी।