गुरुवार, 21 अगस्त 2025

नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार का इनामी अपराधी दबोचा।।

शेयर करें:

नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार का इनामी अपराधी दबोचा।।

!!देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर!! थाना सेक्टर-24 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मौ0 अशरफ भट्ट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जम्मू-कश्मीर से दबिश देकर हिरासत में लिया गया।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 20 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-24 की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से श्रीनगर जिले के थाना सैडर क्षेत्र से अभियुक्त मौ0 अशरफ भट्ट पुत्र मौ0 रमजान भट्ट (उम्र करीब 70 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट गौतमबुद्धनगर द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। वहीं, पुलिस उपायुक्त नोएडा के आदेश पर अभियुक्त पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक ट्रांजिट रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम : मौ0 अशरफ भट्ट पुत्र मौ0 रमजान भट्ट
  • निवासी : जफरान कॉलोनी, थाना पठान चौक लसजन, जिला श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
  • वर्तमान पता : बाग़त बुरजुल्ला थाना सैडर, जिला श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
  • उम्र : करीब 70 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

अभियुक्त पर कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं–

  1. मु0अ0सं0 495/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सैक्टर 58, नोएडा
  2. मु0अ0सं0 659/2020 धारा 379/411/414/420/467/468/482/120बी/34 भादवि, थाना सैक्टर 58, नोएडा
  3. मु0अ0सं0 966/2020 धारा 427/379 भादवि, थाना सैक्टर 20, नोएडा
  4. मु0अ0सं0 1177/2020 धारा 379 भादवि, थाना सैक्टर 20, नोएडा
  5. मु0अ0सं0 1416/2020 धारा 379 भादवि, थाना कवि नगर, गाजियाबाद
  6. मु0अ0सं0 31395/2020 धारा 379/411 भादवि, क्राइम ब्रांच लाजपत नगर, दिल्ली
  7. मु0अ0सं0 33070/2020 धारा 379 भादवि, थाना कालका जी, दिल्ली
  8. मु0अ0सं0 33554/2020 धारा 379 भादवि, थाना गाजीपुर, दिल्ली