नोएडा: फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज, निक्की ने खुद कहा था- सिलेंडर फटने से लगी आग!!
दो टूक:: नोएडा, 28 अगस्त 2025। निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस जांच लगातार आगे बढ़ रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर और एक नर्स के बयान दर्ज किए हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि जब निक्की को अस्पताल लाया गया था, तब वह होश में थी और बातचीत कर रही थी।
डॉक्टर और नर्स के मुताबिक, निक्की ने खुद बताया था कि उसके घर में सिलेंडर फटने से आग लगी थी और उसी दौरान वह बुरी तरह झुलस गई।
अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला
पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। फुटेज में यह साफ दिखा कि पड़ोस का युवक देवेंद्र अपनी गाड़ी से निक्की को अस्पताल लेकर पहुंचा था। गाड़ी में निक्की के सास-ससुर भी मौजूद थे। वहीं, फुटेज में कंचन का पति रोहित भी दिखाई दे रहा है।
80 फीसदी तक झुलसी थी निक्की
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि निक्की की मौत जलने से हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह करीब 80 फीसदी तक झुलस चुकी थी।
पुलिस अब इस पूरे मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है। बयान और सबूत जुटाने के बाद ही यह तय होगा कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है।।