ग्रेटर नोएडा: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा, मालिक पर कार्रवाई की मांग!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 28 अगस्त 2025। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर गोल चक्कर पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और युवक के मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर काम करता था। घटना उस वक्त हुई जब वह मालिक की कार धो रहा था। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह काबू में किया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि हादसे में लापरवाही मालिक की ही थी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।।