नोएडा: पुलिस ने दिखाया मानवीय चेहरा, बीमार जुड़वा बच्चों को बचाने के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर!!
दो टूक:: नोएडा, 28 अगस्त 2025। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गुरुवार को मानवीय संवेदनाओं का शानदार उदाहरण पेश किया। दो गंभीर रूप से बीमार जुड़वा बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए जिला अस्पताल से दिल्ली के अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल से बच्चों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सैपलिंग अस्पताल, नजफगढ़ ले जाना था। स्थिति नाजुक होने के कारण समय बेहद कम था। ऐसे में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस और सिविल पुलिस ने मिलकर ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया।
इस ग्रीन कॉरिडोर की बदौलत 6 किलोमीटर की दूरी एंबुलेंस ने मात्र 3 मिनट 50 सेकेंड में तय की और दोनों बच्चों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।
इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में मरीज की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी पुलिस इसी संवेदनशीलता के साथ अपनी भूमिका निभाती रहेगी।।