गुरुवार, 28 अगस्त 2025

नोएडा: सेक्टर-113 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 25 हजार से अधिक नकदी और तमंचा बरामद!!

शेयर करें:

नोएडा: सेक्टर-113 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, 25 हजार से अधिक नकदी और तमंचा बरामद!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 27 अगस्त 2025। थाना सेक्टर-113 पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को जोड़ियक चौराहे के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, चोरी की नकदी और मोटरसाइकिल बरामद की है।


जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी दो युवक मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश कन्हैया (25 वर्ष) पुत्र बद्री पासवान निवासी बिहार, जो वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहा था, गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।


पुलिस ने मौके से उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, .315 बोर, करीब 25,909 रुपए नगद (नोट व सिक्के) और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। वहीं, फरार साथी रोहित (22 वर्ष) पुत्र राकेश निवासी सीतापुर को भी कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया।


चोरी की घटनाओं का खुलासा

पूछताछ में अभियुक्त कन्हैया ने कबूल किया कि उसने 18/19 अगस्त की रात दान-पात्र से चोरी की थी। इसके अलावा करीब 20–25 दिन पहले अपने साथी रोहित के साथ मिलकर सेक्टर-116 स्थित एक स्टोर से केस बॉक्स चुराया था, जिसके पैसे निकालने के बाद बॉक्स को हिंडन नदी में फेंक दिया गया। बदमाशों ने अन्य कई चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।।