बुधवार, 27 अगस्त 2025

मऊ :साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित को वापस कराये- 90000/- रुपए।||Mau:Cyber ​​Crime Police returned Rs. 90,000 to the victim.||

शेयर करें:
मऊ :
साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित को वापस कराये- 90000/- रुपए।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर  अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में साइबर थाना टीम द्वारा फ्रॉड हुये वादी के कुल 90 हजार रुपये को वापस कराया गया जिसमे वादी- 
*1-* श्री जाकीर हुसैन पुत्र स्व. सराजुद्दीन हुसैन निवासी गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ मो.न. 7991708080 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाटसएप पर एपीके फाइल भेजकर इस्टाल होने पर वादी का मोबाइल हैक कर कुल 01 लाख का फ्राड कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 34/2024 धारा 419,420 IPC व 66 C, 66 D It ACT पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये वादी के खाते मे कुल 90 हजार रुपये वापस कराया गया ।
*जागरुकता-* सोशल मीडिया  पर वीडियो काल के माध्यम से  डिजिटल अरेस्ट / हाउस अरेस्ट के नाम पर न डरे व मैसेजिंग ऐप्लीकेशन के जरिए फर्जी ऐप्स इनस्टॉल करने से बचे । सस्ते दामो मे मिल रहे फोन/लैपटाप/अन्य उपकरणो के डिलेवरी के बाद उसे चला कर कन्फर्म होने के बाद ही उसका पेमेन्ट करे । थोड़े निवेश से बहुत ज़्यादा मुनाफ़ा कमाने का लालच देने वाले ऐप्स पर कदापि ट्रेडिंग न करें । यदि आप किसी ठगी  के शिकार हो गए हैं तो इसकी शिकायत आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम थाना/सेल में तत्काल करें या https://www.cybercrime.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें या 1930 पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन से संपर्क कर भी शिकायत कर सकते है । 
साइबर क्राइम थाना टीम-
प्रभारी निरीक्षक  आकाश सिंह 
मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया 
आरक्षी अर्वेन्द्र प्रताप मिश्र
आरक्षी शशिकान्तमणि त्रिपाठी
आरक्षी अनूप यादव
आरक्षी प्रभात कुशवाहा
आरक्षी प्रदीप पटेल
आरक्षी धीरज कुमार