नोएडा-ग्रेटर नोएडा की चकाचौंध के बीच अंतिम संस्कार के लिए संघर्ष, छोलस गांव का वीडियो वायरल!!
देव गुर्जर!!
दो टूक//गौतमबुद्ध नगर।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की चमक-धमक, ऊंची-ऊंची इमारतें और चौड़ी सड़कों को अक्सर विकास का पैमाना माना जाता है। लेकिन इसी विकास की परतों के पीछे अब भी गांवों की हकीकत उजागर हो रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के छोलस गांव का है, जहां अपनों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के मौसम में हालात इतने खराब हैं कि यहां परिजनों को अपने प्रियजनों की चिता को भीगने से बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लेना पड़ रहा है। इस मार्मिक दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके के हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में श्मशान घाट की उचित व्यवस्था नहीं है। न बारिश से बचाव की सुविधा है और न ही ढंग की बुनियादी संरचना। ऐसे में परिजनों को कठिन परिस्थितियों में अंतिम संस्कार करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि श्मशान घाट पर स्थायी छत और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि अपनों को विदाई देते समय उन्हें इस तरह के संघर्ष का सामना न करना पड़े।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों के बीच नाराजगी बढ़ गई है। उनका कहना है कि जब शहर की चकाचौंध को विकास का चेहरा दिखाया जाता है, तो गांवों की इस उपेक्षा पर भी जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।।