शनिवार, 30 अगस्त 2025

प्रयागराज में हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ी युवती, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी!!

शेयर करें:


प्रयागराज में हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ी युवती, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवती अचानक हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी युवक के साथ शादी की मांग कर रही थी।


जैसे ही यह खबर आसपास के लोगों तक पहुंची, मौके पर भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवती को समझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। इस दौरान काफी देर तक लोगों की सांसें अटकी रहीं।


पुलिस के अनुसार, युवती शादी को लेकर परिजनों से नाराज थी और इसी गुस्से में उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस ने युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गंगानगर जोन के सोरांव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है।।